बिग बॉस 17 टीवी का सबसे विवादित शो बन गया हैं दिन पर दिन यह बेहद ही इंटरेस्टिंग होता जा रहा है l बिग बॉस के घर में अब रोजाना नए मुद्दे और कलेश देखने को मिल रहे हैं l पिछले हफ्ते तीन सदस्यों के निकलने के बाद अब एक बार फिर बिग बॉस 17 में मिड वीक एविक्शन हुआ है l

अभिषेक कुमार हुए एलिमिनेट

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 के घर से अभिषेक कुमार को बेघर कर दिया गया है l यह बड़ा फैसला घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे ने लिया है l बीते एपिसोड में समर्थ जुरेल और अभिषेक के बीच जमकर बहस देखने को मिली l बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथा-पाई पर उतर आए l इसी बीच लड़ाई के दौरान समर्थ ने अभिषेक पर टीशू फेंका तो गुस्से में अभिषेक ने उन्हें पलटकर जोड़दार थप्पड़ जड़ दिया l इसके बाद बिग बॉस 17 के घर में थोड़ी देर के लिए सभी खामोश और हैरान-परेशान नजर आते हैं l तभी अचानक अभिषेक को अपनी गलती का एहसास हो जाता है जिसके बाद वह बार-बार बिग बॉस से माफी मांगते हुए नजर आते हैं l फिर वह वहीं कुछ देर बाग अभिषेक समर्थ और ईशा को जाकर भी सॉरी बोलते हैं l लेकिन उस वक्त बिग बॉस की तरफ से कोई फैसला नहीं आता है l

जानकारी के लिए बता दें कि जिस दौरान अंकिता घर की कैप्टन बनी उस समय बिग बॉस से ये जिम्मेदारी अंकिता को सौंप दी l बिग बॉस ने उसे पूछा कि क्या वह अभिषेक को घर से बेघर करना चाहती हैं? तो इसपर अंकिता अपनी हामी भरते हुए अभिषेक को घर से बेघर करने के फैसला लेती हैं l यह सूचना मीडिया रिपोर्ट्स की एक खबर से मिली हैं l

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version