याद है क्या ? 2000 rupay का गुलाबी नोट या आप लोग उसे भूल ही गए l अब आप सोच रहे होंगे की बात तो सही है आखिर अचानक से कहा गायब हो गया 2000 rupay का गुलाबी नोट l आपने 2000 rupay का गुलाबी नोट आखरी बार कब देखा था कुछ याद है ? आप कमेंट में मैसेज करके बताये आखरी बार आपने कब ATM से 2000 rupay का नोट निकाला था l

शायद लम्बा समय हो गया होगा l क्योकि इन दिनों 2000 rupay का सर्कुलेशन बहुत कम हो गया है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि हमारी करेंसी के सबसे बड़े नोट को लेकर सरकार ने संसद में जानकारी भी दी थी l इसके अलावा अपनी वार्षिक रिपोर्ट में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी नोट के सर्कुलेशन में आई कमी की वजह बताई थी l लोकसभा में सांसद संतोष कुमार ने मार्च 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से 2000 rupay के नोट को लेकर सवाल पूछे थे l

उन्होंने पूछा था कि क्या रिज़र्व बैंक ने बैंको पर 2000 rupay के नोट को ATM से जारी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है ? अगर हां तो इस बात की जानकारी देनी चाहिए l साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या रिज़र्व बैंक ने 2000 rupay के नोटों की छपाई बंद कर दी है ? उनके सवालो का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ATM में 2000 rupay के नोट भरने या ना भरने के लिए बैंको को कोई निर्देश नहीं दिया गया है l बैंक कैश वेडिंग मशीनो को लोड करने के लिए अपनी पसंद खुद चुनते है वो जरुरत का आकलन करते है l

उन्होंने बताया कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 और 2020 के बाद से 2000 rupay के नोटों की छपाई नहीं हुई l 2017 और 2018 के दौरान 2000 rupay के नोट सबसे ज्यादा चलन में थे l 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में जानकारी दी थी कि पिछले दो साल में 2000 rupay के एक भी नोट की छपाई नहीं हुई है l 2000 rupay के नोट अभी पूरी तरह वैध है l 2000 rupay के नोट की छपाई को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version