बीते रविवार जमशेदपुर में दो समुदाय के बीच हुई झड़प के बाद हिंसा का मामला सामने आया है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां राम नवमी के दिन दो समुदाय के बीच झड़प हुई थी l इसके बाद मंदिर में टंगे झंडे में मांस मिलने के बाद हालात बिगड़ गए l जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदाय के बीच ईट-पत्थरबाजी हुई l दुकानों और वाहनों को जला दिया गया l हंगामे के बीच किसी युवक द्वारा फायरिंग भी की गयी l इलाके में अभी तनावपुर्ण स्थिति बनी हुई है l स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिक संख्या में पुलिस तैनात की हुई है l
क्या है पूरा मामला :
आपको बता दें कि मामला धार्मिक विवाद से जुड़ा हुआ था l जिसके चलते शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 चौक पर लगे बजरंगबली के झंडे के बांस में मांस से भरी हुई पॉलिथीन लटका दी गयी थी l जिसके बाद हिंदूवादी समुदाय एक हो गए और उन्होंने इसका विरोध किया l दो घंटे के हंगामे के बाद मामला शांत हुआ था l
फिर शनिवार शाम को कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में स्थित जटाधारी हमुमान मंदिर में हिन्दुसमुदाय की बैठक रखी गयी थी l बैठक के दौरान किसी ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी l दुकानों और वाहनों को जला दिया गया l देखते ही देखते लड़ाई ने हिंसा का रूप ले लिया l बढ़ती हिंसा पर काबू पाने के लिए इलाके में पुलिस तैनात की गयी है l इसके बाद अधिकारियों ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी l इलाके में प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गयी है l पुलिस की टीम अभी जांच में जुटी हुई है l