टाइगर 3 का एक वीडियो जल्द आ रहा है। इस वीडियो को वाईआरएफ 27 सितंबर को फैन्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। इस मौके पर सलमान खान का खास मैसेज होगा या यू कहे कि इस तरह टाइगर 3 के प्रमोशन की शुरुआत भी होगी।

कब लॉन्च होगा टाइगर 3

सलमान खान अपने नए फिल्म के स्वगात लिए दिवाली में अपने फैंस को टाइगर 3 का बम्पर तोहफा दें सकते है। आपको बता दें वाईआरएफ के स्थापना दिवस और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की जयंती पर आदित्य चोपड़ा टाइगर का मैसेज जारी करेंगे। जी हां एक वीडियो जो टाइगर 3 के ट्रेलर से जुडी होगी। यह टाइगर 3 के प्रमोशन की शुरुआत भी कही जा सकती है। बता दें फिल्म को दीवाली पर रिलीज किए जाने की तैयारी है और इसे लेकर बहुत उम्मीदें भी हैं। दरसअल एक मीडिया सूत्र से ये खुलासा किया गया है कि ‘यह वीडियो टाइगर 3 के ट्रेलर से पहले की भूमिका है। इसमें एजेंट टाइगर के रूप में सलमान खान एक महत्वपूर्ण संदेश देते दिखेंगे।

क्या है टाइगर का अगला अवतार

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो के जरिए सलमान खान अपने रोल के बारे में भी फैंस को बताऐंगे। इस दीवाली रिलीज होने वाली टाइगर 3 से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। बता दें यह प्रसिद्ध वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है इसलिए दर्शकों ने अब तक इस बात पर भारी निवेश किया है कि यह फ्रेंचाइजी कैसे आकार ले रही है। दरसअल वे इस यूनिवर्स के तीन सुपर-जासूसों की जीवन कहानियों से भी बड़े पैमाने पर जुड़े हुए हैं। टाइगर 3 जो टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं को फॉलो करती है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म एक शानदार एक्शन मनोरंजक फिल्म लेकर आने का वादा करती है जिसे लोगों ने पहले स्क्रीन पर कभी नहीं देखा होगा। एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है की जबरदस्त सफलता के बाद आदित्य चोपड़ा का विश्वास और भी मजबूत हो गया है और उन्हें ये उम्मीद है कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का निर्माण वो कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version