ट्विटर की चिड़िया अब जल्द ही उड़ने वाली है l जी हाँ, अब तक ट्विटर के emblem में चिड़िया नजर आती थी, परन्तु अब आपको X का चिन्ह दिखेगा l अब ट्विटर को ट्विटर नहीं बल्कि X कहा जा सकता है l सुनने में आप सभी को थोड़ा अजीब लग रहा होगा परन्तु Twitter ओनर Elon Musk ने कहा है कि अब X.com ओपन करने से twitter ओपन होगा l हालांकि अभी Twitter.com डोमेन भी ऐक्टिव रहेगा, लेकिन ये कब तक ऐक्टिव रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है l
बता दें कि ट्विटर को लेकर अब बदलाव आम हो चुके हैं क्योंकि मस्क समय-समय पर प्लेटफॉर्म में कोई न कोई बदलाव करते रहते हैं l Elon Musk ने हाल ही में फ्री यूजर्स के लिए डीएम लिमिट लगाई है ताकि बॉट और स्पैम पर काबू पाया जा सके l इसके बाद से फ्री यूजर्स एक सीमित संख्या में ही लोगों को मैसेज भेज सकते हैं l इस बीच, Elon Musk ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा है l दरअसल, मस्क ट्विटर का emblem बदलने वाले हैं l Elon Musk ने ट्वीट कर लिखा कि जल्द हम ट्विटर ब्रांड और पक्षियों को गुड बॉय बोल देंगे l एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया emblem पोस्ट होता है तो वे उसे कल से लाइव कर देंगे l यानि वही ट्विटर का नया emblem हो जाएगा l
कैसा होगा ट्विटर का नया emblem :-
आपको बता दें कि Elon Musk ने अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें X का चिन्ह नजर आ रहा है l दरअसल Musk ने यूजर्स से एक बढ़िया X लोगो को शेयर करने के लिए कहा है ताकि वे कल सुबह तक लोगो को बदल पाए l ऐसा लगता है कि मस्क को ये लोगो पसंद आया है, इसलिए उन्होंने इसे शेयर किया है l इस लोगो को SawyerMerritt नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है l बता दें कि ट्विटर का नया emblem X.com यानी X होगा l Elon Musk को X वर्ड काफी पसंद है और उन्होंने अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है l फिर चाहें SpaceX हो या Xai. बता दें, अब ट्विटर को भी X के नाम से जाना जाएगा l