Reporter: Piyush

नोएडा उत्तर प्रदेश : इंटरनेशन इनर व्हील क्लब यानी IWC नोएडा का समारोह एक जुलाई को इस्कॉन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस समारोह के दौरान डॉ रितु ढिल्लन को इनर व्हील क्लब नोएडा के अध्यक्ष के खिताब से नवाज़ा गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट 301 की ज़िला चेयरमैन डॉ उर्वशी मित्तल ने क्लब के सभी अध्यक्षों को बैज लगाकर सम्मानित किया। साथ ही इन्हें धातु की बनी बोतलें तोहफ़े में दी गईं, जिसका उद्देश्य पर्यावरण को लेकर ख़ास संदेश देना था। जिसके मुताबिक आम जीवन में प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version