तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट में आठ लोगों के मरने की खबर सामने आई है l फ़िलहाल इस मामले में कोई अपडेट सामने नहीं आया है। घटना के बाद वहां के स्थानीय निवासियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस :-
बता दें कि घटना के बाद वहां के स्थानीय निवासियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगो को बचाया l लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है।
भीषण विस्फोट में हुई आठ लोगों की मौत :-
तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जिले के पझायापेट्टई में पटाखा बनाने वाले गोदाम में अचानक हुए विस्फोट से कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के प्रभाव से इलाके के पास के घर और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रभावितों को बचाने के लिए पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू अभी जारी है l