लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल की टीम ने FBI की मदद से दीपक को मैक्सिको सहर से पकड़ा है। दिल्ली NCR का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर कोर्ट में जितेंदर गोगी की हत्या के बाद गोगी गरोह की कमान संभाल रहा है। वह इसी साल जनवरी में मैक्सिको भाग गया था। जिसे अब दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है।

भारतीय एजेंसियो ने विदेशो में छुपे बैठे गैंगस्टरों को पकड़ना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगस्टर को पकड़ा है,फिरौती और हत्या के मामले का अपराधी दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में FBI की मदद से पकड़ा गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया की गैंगस्टर को भारत लाने की फॉर्मेलिटी पूरी हो गयी है ,और उसे शीग्र ही भारत ले आएंगे। गैंगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइन्स में एक बिल्डर की हत्या समेत फिरौती मांगने के कई मामलो में फरार था। उस पर दिल्ली पुलिस ने तीन लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

अपने ही उस्ताद की हत्या करवा दी ,संभाली गद्दी ?

अपने जिस उस्ताद जितेंदर गोगी की मदद से दीपक बॉक्सर गैंगस्टर बना था ,बाद में उसी की हत्या करवा दी थी। गैंगस्टर जितेंदर गोगी की दीपक बॉक्सर ने सितम्बर 2021 को सरेआम रोहिणी कोर्ट में गोलिया दाग कर हत्या करवा दी थी। इसके बाद वह अपने उस्ताद की गद्दी पर बेथ कर गोगी गैंग का मुखिया बन गया था। दीपक ने ही गोगी को 2016 में हरयाणा पुलिस की कस्टडी से भगाया था।

भटिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का चहिता दीपक बॉक्सर इसी साल विदेश भगा था। दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट पर कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी ,2023 को मैक्सिको भाग गया था। पुलिस को जब दीपक के मैक्सिको में होने की जानकारी मिली तोह वह उसे FBI की मदद से पकड़ने में लग गयी।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version