आपको बता दें कि साउथ जगत के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जो की बड़े पर्दे पर आई है।आपको बता दें कि काफी समय के बाद रजनीकांत अपनी बेमिसाल अदाकारी के साथ अपने फैंस के लिए मनोरंजन और फुल पैक मूवी का तड़का लेकर आए है। बता दें कि थलाइवा किंग रजनीकांत इस फिल्म में एक सख्त जेलर के रोल में नज़र आएंगे। आपको बता दें कि उनके फैंस उनकी नई मूवी के लिए बहुत उत्साहित है ,फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा मूवी की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। जेलर की एडवांस बुकिंग काफ़ी ऊंचे आकड़ो में हुई है तो इस से साफ पता चलता है की मूवी की कमाई डबल डिजिट में होना निचित है।

पहले दिन का रुझान

आपको बता दें कि जेलर ने इंडिया में 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग कर बड़ी सफलता पाई है। इसके साथ ही तमिलनाडु में जेलर 900 थियेटर्स पर रिलीज हुई है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि फिल्म ने पहले दिन 40-45 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर 2 रिलीज होने वाली है। इससे एक दिन पहले थलाइवा रजनीकांत का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। दो साल के बाद रजनीकांत ने जेलर बनाकर स्क्रीन पर वापसी की है। फैंस के बीच में जेलर को लेकर लगातर बज़्ज़ देखने को मिल रहा है। लोगो की एक्साइटमेंट पीक पर है। आपको बता दें कि रजनीकांत के फैंस उन्हें सॉउथ में भगवान की तरह पूजते है और बहुत पसंद करते है। थियेटर्स के बाहर फैंस पटाखे जला रहे हैं, रजनीकांत के बड़े होर्डिंग्स को दूध से नहला रहे हैं, थलाइवा किंग को कोई पूज रहा है, तो कुछ लोग ढोल-नगाड़े बजाकर नाच गा कर खुशी से जेलर को ग्रैंड वेलकम दे रहे है।

देशभर में जेलर का बज़्ज़

नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, विनायकन जैसे स्टार शामिल है l फिल्म जेलर की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार वो दिन आ ही गया, फिल्म ओरिजनली तमिल में बनी है। इसे हिंदी और बाकी दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेलर ने इंडिया में 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग कर बड़ी सफलता पाई है। फिल्म के तमिल वर्जन ने 5,91,221 टिकटों की बिक्री से 12.82 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया है। साथ ही जेलर का क्रेज़्ज फैंस के बीच काफ़ी बना हुआ है। 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर गदर 2 का भी आगाज होने वाला है, मतलब कल ग़दर 2 रिलीज़ होने वाली है ,अब फैंस का जेलर के ऊपर से ख़ुमार उतरेगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा। दोनों फिल्मो में से किसकी कमाई कितनी होगी ये तो उनके फैंस का प्यार ही बता सकता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version