दिनांक 15 AUGUST 2023 को दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह काॅलेज ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य ङा वी. के. पालीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के उद्देश्य को उजागर किया।
कार्यक्रम में उप प्राचार्या नवनीत मानव ने इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधनों के द्वारा हमारी देश के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराया
कार्यक्रम के संयोजक सब लेफ्टिनेंट डा. हिमांशु शर्मा ने आये हुए समस्त आगंतुको का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम मे ज्योति पॉल एल, कैप्टन के.के सैनी, मनोज कुमार, प्रकाश पटेल, नवीना आदि महानुभावों ने शिरकत की।
तत्पश्चात पी. ओ. सी. यशराज सिंह ने अपनी देशभक्ति कविताओं से सबका मन मोह लिया , एन एस एस की कैडेट आस्था ने अपनी कविताओं द्वारा सभी को रोमांचित कर दिया और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम एन सी सी गीत और राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version