दिल्ली के हर्ष विहार क्षेत्र से एक ऐसा आशचर्यजनक मामला सामने आया हैं l वहां के स्थानीय निवासियों का ऐसा दावा हैं कि हर्ष विहार की एक गली में दीवार पर बाबा खाटू श्याम की कुदरती बनी छवि सामने आई हैं l जिसके बाद से वहां सभी लोग यहां पूजा-अर्चना करने और बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं l इसके साथ ही वह उस स्थान पर खाटू श्याम मंदिर बनाने की भी मांग कर रहे हैं l

क्या हैं पूरा मामला?

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली का हर्ष विहार इन दिनों हारे के सहारे, खाटू श्याम बाबा के जय करो से गूंज रहा है l ऐसा इसलिए क्योंकि हर्ष विहार के C-ब्लॉक की गली नंबर 31 में सामने दीवार पर एक प्रतिमा दिखी लोगों का दावा है कि यह प्रतिमा खाटू श्याम बाबा की है l तस्वीर में सिर पर मुकुट लगाए हुए बाबा का शीश बना हुआ है l
लोगो का दावा हैं कि 26 नवंबर को शाम 7 बजे एक छोटी बच्ची को सपना आया जिसमें उस बच्ची को खाटू श्याम जी ने दर्शन दिए सपने में जिस स्थान पर बच्ची को बाबा खाटू श्याम दिखे थे उसी जगह खाटू श्याम की कुदरती छवि उभर आयी हैं l जिसके बाद लोग वहां पंडाल लगा कर निरंतर पूजा-पाठ कर रहे हैं l इसके कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं l भक्तों का कहना है कि अब यहां मंदिर बनना चाहिए l ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह मामला सरकार तक भी पहुंच सकता है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version