नई दिल्ली। बच्चों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट जैसे कला को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से शुरू किया गया जीत कूनो डू मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया का दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आठवां फेडरेशन कप जीत कूनो डू चैंपियनशिप 25- 26 दिसंबर को संपन्न हुआ l इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों से आए प्रतियोगियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप को सब जूनियर/जूनियर/सीनियर पुरुष महिलाओ का अलग अलग वर्ग में बांटा गया था। यहां से जीतने के बाद साउथ एशिया चैंपियनशिप में जाने का रास्ता प्रबल हो जाता है।
इस चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल विकास गिरोहा ने बताया कि हम बच्चो और बड़ो में शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मार्शल आर्ट्स जैसे खेलो को हमेशा से बढ़ावा देते आए हैं।जिस तरह से समाज में छेड़खानी और झपटमारी की घटनाएं हो रही है,उसे देखते हुए मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ राजीव कंसल ने बताया कि हम बिना किसी सरकारी सहयोग के अभी तक खुद के प्रयास से इतना बड़ा चैंपियनशिप का आयोजन करते रहें हैं क्योंकि ऐसी प्रतियोगिता का आज के वक्त में होना काफी जरूरी है।लोग खुद की रक्षा न कर पाए तो क्या दूसरे की रक्षा करेंगे? और सबसे बड़ी बात यह है कि इसे सीखने के लिए कोई खर्चा नहीं होता। विदेशों में इस खेल को काफी प्राथमिकता दी जाती है।
इस जेकेडी मार्शल आर्ट फेडरेशन कप में बीस राज्यों की टीम ने भाग लिया ,जिसमे पहले दिन के प्रतियोगिता में दिल्ली को 5 गोल्ड मेडल ,त्रिपुरा को 1 गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल ,मणिपुर को 8 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल ,वेस्ट बंगाल को 1 गोल्ड ,1 सिल्वर व 1 कांस्य मेडल मिले । इस चैंपियनशिप में जितने वाले विजेताओं को आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर दिए जायेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत आयुषी डबास के गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से हुई और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मैजिशियन अशोक खरबंदा ने वहां अपने जादू कला से लोगों का दिल जीत लिया।