HV MEDIA PVT LTD द्वारा तीन साल से राजधानी गौरव अवॉर्ड्स (Rajdhani Gaurav Awards) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l तीन साल से यह अवॉर्ड ग्रैंड तरिके से आयोजित किया गया l बता दें कि इस साल रविवार दिनांक 27 अगस्त 2023 में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l हर साल की तरह इस साल भी यह अवॉर्ड शो बहुत ग्रैंड तरिके से किया जाएगा l जानकारी के लिए आपको बता दें कि HV MEDIA PVT LTD एक PR कंपनी है l इस कंपनी के तीन डायरेक्टर आशीष अग्रवाल , विकाश कुमार , हनी सहगल है l यह कंपनी तीन साल से यह अवॉर्ड करती आ रही है l राजधानी गौरव अवॉर्ड्स का उद्देश्य दिव्यांग और अक्षम लोगो को सम्मानित करना है जोकि अपने कार्यक्षेत्र में प्रसिद्ध हुए परन्तु किसी कारणवश उन्हें सम्मान नहीं मिल पाया l ऐसे लोगों को सम्मानित करके HV MEDIA उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है l आप भी इनके साथ जुड़ कर अपना योगदान दे सकते है l राजधानी गौरव अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने के लिए HV MEDIA PVT LTD के डायरेक्टर्स से इस नंबर 7982376627, 9971266093 पर संपर्क कर सकते है l बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली मयूर विहार के हॉलिडे इन में किया जाएगा l इस कार्यक्रम में दिल्ली के विशेषज्ञ योग्यता प्राप्त करने वाले सभी लोग मौजूद रहेंगे l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुधा चंद्रन शिरकत करेंगी l इस अवॉर्ड कार्यक्रम में बड़ी बड़ी हस्तियां अपना योगदान देंगी l इस अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते है l

Registered Now – https://forms.gle/nW6TXVH64Pxi7RyW8

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version