दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर रीलबाजों की हरकतों से मचा बवाल l होली के त्यौहार से पहले ही दिल्ली मेट्रो में होली खेलते हुए दो लड़कियों का वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें इस वीडियो में मेट्रो के अंदर फर्श पर बैठी दो लड़कियों को होली के बहाने फिल्मी गाने पर अभद्र हरकत करते देखा जा सकता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो चुका हैं कि यूजर्स वीडियो को शेयर और कमेंट कर अलग- अलग तरह से कमेंट कर मजे ले रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में हाल ही में दो लड़कियों का होली के रंग लगाकर अभद्र हरकत करने का मामला सामने आया है। इस वीडियो में सफेद साडी और सूट पहने दो लड़कियां मेट्रो के अंदर ही एक दूसरे को अश्लील ढंग से रंग लगाती नजर आ रही हैं l वायरल वीडियो में उनके सामने एक कपड़े के ऊपर काफी सारा गुलाल भी रखा दिख रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में 2013 में आई दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह की फिल्म ‘रामलीला’ का फेमस सॉन्ग ‘अंग लगा दे रे, मोहे रंग लगा दे रे, मैं तो तेरी जोगनिया, तू जोग लगा दे रे, प्रेम का रोग लगा दे रे’ बज रहा है। इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो जैसे लड़कियों का पोल डांस, मेट्रो के अंदर मास्टरबेट और ओरल सेक्स भी सामने आ चुके हैं। इस वायरल वीडियो पर अभी तक DMRC ने कोई एक्शन नहीं लिया हैं l लेकिन प्रदीप राणा नाम के एक यूजर ने वीडियो वायरल होने के बाद ‘एक्स’ पर DMRC व CISF को टैग करके लिखा, “रोक लो भाई रोक लो। नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब रील्स के नाम पर संभोग क्रीड़ा भी मेट्रो में सरेआम होगी।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version