नई दिल्ली- हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स, दिल्ली राज्य एवं नेहरू युवा केन्द्र, जिला पूर्वी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के विनोद नगर खेल परिसर, पूर्वी दिल्ली में योग एवं ध्यान का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया गया।
इस कार्यवकर्म मे नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शिवेन्द्र सिंह, मुख्य अतिथि श्री आर. पी. गर्ग मो मारूफ खान, श्री वी. पी. सिंह जी , श्री शिवलोचन प्रसाद, श्री राजीव शर्मा, श्री विनोद शर्मा, श्री विक्रम सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह का समापन श्री शिवलोचन प्रसाद, राज्य सचिव, हिंन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स, दिल्ली राज्य के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ।
इस कार्यक्रम में कुल 600 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और बहुत बड़े लेवल पर ये कार्य्रकम हुआ। लोगों ने बताया कि आज योग दिवस पर कार्य्रकम में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा।