दिल्ली के मुख्यमंत्री की आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद मंगलवार (26 मार्च) को सड़क पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं l प्रधानमंत्री आवास के घेराव के लिए सड़कों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संग्राम छेड़ा हुआ हैं l इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मजबूत कर दी हैं l वही सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पांच बसों में भरकर अलग-अलग थाने ले जाया गया l वही अगर बात करे सीएम की तो अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई l

आपको बता दें कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद केजरीवाल की जमानत पर फैसला आज शाम 4:30 बजे तक के लिए सुरक्षित रखा है।

केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई

बता दें कि कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका की सुनवाई पर शुरु में दलीलों को सुनने के बाद सुनवाई को टाल दिया था l लेकिन वहीं थोड़ी देर के बाद इस पर कोर्ट ने एक बार फिर सुनवाई शुरू की। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से ASG एसवी राजू और केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी अदालत में पेश हुए। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि वह मेन याचिका पर ईडी को नोटिस जारी करेगी पर केजरीवाल अगर कोई अंतरिम राहत मांग रहे हैं, तो वह उस पर विचार कर सकती है। ईडी की ओर से एसवी राजू ने कहा कि याचिका का विरोध किया और कहा कि हम इस पर अपना जवाब देना चाहते हैं, जिसके लिए कुछ समय चाहिए।

हाईकोर्ट शाम 4:30 बजे सुनाएगा फैसला

बता दें कि ईडी और केजरीवाल की ओर से पेश वकीलों की तमाम दलीलों को सुनने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट आज शाम 4-4:30 बजे के बीच फैसला सुनाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version