केंद्रीय फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मिनिस्टर पीयूष गोयल ने सोमवार दोपहर 2 बजे से सब्सिडी वाले ‘भारत आटा’ की बिक्री शुरू कर दी है। बता दें दिवाली पर सरकार करोड़ों देशवासियों को तोहफा

देशवासियों को दिवाली का सौगात

आपको बता दें दिवाली पर सरकार करोड़ों देशवासियों को सस्ते आटे की सौगात देने जा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। जानकारी के लिए बता दें सरकार ने दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मंगल कदम उठाया है ताकि उनका घरेलू बजट नहीं बिगडे। बता दें सरकार ने त्योहार में देशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए भारत आटा की प्रति किलोग्राम कीमत 29.5 रुपए से घटाकर 27.5 रुपए कर दी है। भारत आटा की बिक्री के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) सेंट्रल पूल से ढाई लाख टन गेहूं दे रहा है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बता दें कि दालों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भी सरकार पहले से ही सब्सिडी वाली भारत दाल की बिक्री शुरू कर चुकी है।

कैसे ख़रीदे भारत आटा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मिनिस्टर पीयूष गोयल ने सोमवार दोपहर 2 बजे से सब्सिडी वाले भारत आटा की बिक्री शुरू कर दि है। बता दें ‘भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा। ताकि सभी देशवासियो तक ये आराम से पहुंच सके। दिवाली पर सरकार करोड़ों देशवासियों को सस्ते आटे की सौगात काफी लोगो का इस दिवाली पेट भरेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version