बिग बॉस ओट का दिन 6 रहा काफी इमोशनल करने वाला क्योंकि बिग बॉस ने दिया घर वालों को झटका… कराया मिड वीक एलिमिनेशन और आपको बता दें कि घर से बेघर हो गए नीरज ..जाते-जाते नीरज ने दिल जीत लिया और यह कह दिया कि मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि दीपक चौरसिया… देश का सबसे बड़ा पत्रकार.. मेरे जाने से रो रहा है, मैं इस घर में यह जीता हूं.. नीरज के जाने के बाद भी दीपक काफी इमोशनल रहे और नीरज को याद करते रहे और यह कहते हुए नजर आए कि मैंने उसके साथ एक भाई का रिश्ता बना लिया था l

जैसा कि आप सभी को पता है कि बिग बॉस के घर में इस बार ड्यूटीज टास्क के द्वारा बाटी है और ऐसे में दीपक के हिस्से में चॉपिंग की ड्यूटी आई है जो कि उन्होने लवकेश ने जो पैसे दिए थे उससे खरीदी थी दीपक बेशक चॉपिंग की ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन किचन के अंदर दीपक सबसे अहम रोल प्ले कर रहे हैं… घर के अंदर जितने मेल कंटेस्टेंट है वही किचन में खाना बना रहे हैं और ऐसे में मेल कंटेस्टेंट में दीपक ही वह कंटेस्टेंट है जिसे खाना बनाना आता है और वह किचन के पास बैठकर विशाल को और नेजी को खाना बनाना सिखाते हुए नजर आए सारी की सारी रेसिपीज फिर चाहे वह चिकन की हो या पनीर की हो दीपक ने ही सिखाई l

दीपक ने घरवालों को एक बहुत बड़ी चेतावनी भी दे डाली दीपक ने कहा कि अगर मैं नींद में खाना खाऊं चलूं या बोलूं तो डरना नहीं आप सब ..यह मेरी आदत है और यह मैं कई बार कर सकता हूं.. ऐसे में घर वालों ने बताया कि आप बीती रात नींद में कुछ तो बोल रहे थे दीपक ने कहा ऐसा अक्सर होता था जब मैं किसी स्टोरी पर होता था तो वह स्टोरी दिन रात मेरे दिमाग में चलती रहती थी और मैं रात को भी उसके बारे में बोलता रहता था शायद यहां भी कहीं ना कहीं वही हो रहा है lदीपक चौरसिया को ऐसे ही देश का सबसे बड़ा पत्रकार नहीं कहा जाता, दीपक की आदत है वह राज़ को सीने से चुरा लेते हैं और ऐसे ही राज उन्होंने पायल अरमान और कृतिका के भी निकाले दीपक ने बीते दिन घर के अंदर एक ऐसी सभा बैठाई जहां पर दीपक चौरसिया ने पहले तो अरमान मलिक फिर पायल और फिर कृतिका से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल करें और आपको जानकर हैरानी होगी कि अचानक से फूट फूट कर पायल मलिक रोने लगी क्योंकि पायल के दिल के तारों को छेड़ चुके थे दीपक चौरसिया… दीपक ने कहीं ना कहीं यह दिखा दिया कि अरमान कृतिका और पायल जो दिखा रहे है वह सच्चाई नहीं है.. उनके रिश्ते में कुछ तो ऐसा है जिसे वो चुपा रहें है l

कभी दीपक चौरसिया संजीदा होते हैं तो कभी मजाकिया और कभी घर में बड़ों की तरह घर का और घरवालों का ख्याल रखते हैं तो कभी मस्ती भी करते हैं और ऐसे ही मस्ती वह सना सुल्तान के साथ भी करते हुए नजर आए उन्होंने सना से उर्दू की क्लासेस भी ली और उनकी टांग खींचाई भी की दीपक चौरसिया जो हिंदी अंग्रेजी और उर्दू तीनों में अच्छी खासी पकड़ रखते वह जान कर सना सुल्तान से मस्ती कर रहे थे l

दीपक ने एक बात घर में बहुत अच्छी कहीं और वह यह थी कि हम लोग पता नहीं कितने दिन तक इस घर में है… मैं तो चाहता हूं कि पांचो हफ्तों तक सारे घर वाले एक साथ रहे और एक साथ ही घर से निकले, लेकिन बिग बॉस के पास इतनी सारी ट्रॉफीज नहीं है ट्रॉफी सिर्फ एक को मिलेगी और ऐसे में हम लोग एक-एक करके इस घर से जाते रहेंगे जैसे नीरज चला गया और इसीलिए बहुत जरूरी है कि हम लोग एक दूसरे को जाने पहचाने और यही वजह है दीपक ने इतने सारे सवाल घर वालों से भी किया और उनके बारे में जानने की कोशिश भी की आपको बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड के वॉर पर एक और एलिमिनेशन होगा और नॉमिनेशंस भी घर में पूरे हो चुके हैं यह इस हफ्ते के दूसरे नॉमिनेशंस है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version