बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने फैंस को खुशखबरी देने वाली हैं l जी हां, बीते दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों के चलते एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सुर्खियों में छाई हुई थीं l हालांकि एक्ट्रेस या उनकी फैमिली ने इस पर रिएक्शन नहीं दिया था और ना ही ऑफिशियली कपल ने अनाउंस किया था l कपल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को गुड न्यूज दे दी है l अब सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसके बाद उनके फैंस दोनों को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं l

दीपिका-रणवीर ने शेयर किया प्रेग्नेंसी पोस्ट

आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया l जिसमें एक तस्वीर में बच्चे के सामान के बीचोबीच क्यूट डिजाइन में लिखा था, सितंबर 2024 दीपिका और रणवीर l इस पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने दो हाथ जोड़ने वाली इमोजी और नजर न लगने वाला इमोटीकॉन शेयर की है l

पोस्ट पर सभी ने दी दोनों को बधाईयां

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के पोस्ट शेयर करने के बाद से ही उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं l फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी दोनों को बधाईयां देते नजर आ रहे हैं l कृति सेनन ने कमेंट में लिखा, ओएमजी बधाई हो दोनों को l सिंगर श्रेया घोषाल ने लिखा, OMG!! मैं बहुत एक्साइटेड हूं l कुबरा सैत ने लिखा, ओहह आज इंटरनेट ब्रेक हो गया है, बधाई हो l एक फैन ने लिखा, बॉलीवुड की मदर रियल में मां बनने जा रही हैं l

दीपिका-रणवीर ने की शादी

बता दें कि दीपिका-रणवीर ने साल 2018 में शादी की थी l अगर बात करें एक्ट्रेस की उम्र की तो 5 जनवरी 1986 में जन्मी दीपिका पादुकोण 38 साल की हैं l कपल शादी के 6 साल बाद पहली बार पेरेंट्स बनने वाले है l

अगर अभी बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो आखिरी बार दीपिका पादुकोण को ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ फिल्म फाइटर में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 211 करोड़ की कमाई भारत में की थी l वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पार हो गया था l जबकि फिल्म का बजट 250 करोड़ बताया गया था l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version