आजकल लोगो में कार की नंबर प्लेट को लेकर क्रेज देखने को मिलता है l लग्ज़री कारों और वीआईपी कारों के लिए फैंसी नंबर प्लेट लेने का क्रेज लोगो में बहुत अधिक फैल रहा है l इसके चलते ही एक दुबई का मामला सामने आया है l दुबई में आयोजित एक नीलामी के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी कार के लिए ‘P 7 ‘ रजिस्ट्रेशन प्लेट खरीदी है l इस दो अक्षरों वाले इस नंबर प्लेट की कीमत में आप सैकड़ो Toyota Fortuner एसयूवी खरीद सकते हैं l

इस नंबर प्लेट के लिए 55 लाख दिरहम की बोली लगाई गयी l जो भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर तकरीबन 122.5 करोड़ के आस पास होगी l सवा सौ रूपए की नंबर प्लेट को इस साल नीलाम होने वाली दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जा रहा है l नंबर प्लेट के लिए पहली बोली 15 लाख दिरहम थी l कुछ ही समय में बोली 30 मिलियन तक पहुंच गयी l

इसके बाद बोली कुछ ही मिनटों में 25 मिलियन पर आकर स्थिर हो गयी l परन्तु इसी बीच भीड़ में एक बोली और लगाई गयी और नंबर प्लेट की कीमत 55 लाख दिरहम तक पहुंच गयी l ये आखरी बोली थी इसके बाद कोई बोली नहीं लगाई गयी l इसके खरीदार ने अपना नाम उजागर ना करते हुए नंबर प्लेट को 55 लाख दिरहम में खरीद लिया l इसके बाद नीलामी हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा l आपको बता दें कि दुबई में दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट खरीदा गया है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version