बॉलीवुड फिल्म पठान 2023 की अब तक सबसे बड़ी ओपनर और हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म को “द केरल स्टोरी” फिल्म ने टक्कर दी हैं l “द केरल स्टोरी” इस फिल्म ने अब तक ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। परन्तु वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड से आई फास्ट एक्स फिल्म अब द केरल स्टोरी को टक्कर देती दिख रही है। बता दें कि इन दिनों सभी सिनेमाघरों में फिल्मों ने धमाल मचाया हुआ हैं l थिएटर में एक्शन और ड्रामा फिल्म से लेकर संगीन मुद्दों को दिखाती फिल्में भी लगाई गयी हैं l इनमें ‘द केरल स्टोरी’ सबसे आगे है, जिसका रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर डॉमिनेंस जारी है। यह जब से रिलीज़ हुई है तब से ही विवादों में घिरी हुई हैं l परन्तु अब इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स और विद्युत जामवाल अभिनीत ‘आईबी 71’ अपनी-अपनी ऑडियंस को थिएटर्स तक खींच लाने में कामयाब रही। तो चलिए जानते हैं कि किस फिल्म न अब तक कितना कलेक्शन कर लिया।
“द केरल स्टोरी”
बता दें कि सुदीप्तो सेन की निर्देशित धर्मांतरण पर आधारित यह फिल्म अब भी कई जगह विवादों में घिरी हुई है। जहां सभी लोग फिल्म को लेकर सवाल उठा रहे है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है और विवादों में होने के बाद भी “द केरल स्टोरी” 20 से भी कम दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है l परन्तु अब धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन कम होता नजर आ रहा है। बता दें कि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म “द केरल स्टोरी” ने 19वें दिन 4.5 करोड़ कमाए हैं। यह डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है, जो कि अब कुल मिलाकर 207.47 करोड़ हो गया है। यह कमाई फिल्म के बजट से डबल है। जबकि, दुनियाभर में फिल्म ने 250 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है। जिसके चलते यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी अलग जगह बना चुकी है l
“फास्ट एक्स”
बता दें कि विन डीजल स्टारर एक्शन फ्रेंचाइजी मूवी फास्ट एंड फ्यूरियस का 10वां पार्ट रिलीज हो चुका है। जेसन ममोआ इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे l उनके इस किरदार की चारो तरफ चर्चा हो रही है। विन डीजल ने भी हमेशा की तरह कमाल का काम किया है। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन ही बीते हैं, और इतने कम दिनों में मूवी ने 60 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक, छठे दिन फिल्म का कलेक्शन 70 करोड़ को पार कर गया। फिल्म का कुल कलेक्शन 71 करोड़ हो गया है। बता दें कि पहला दिन -12.5 करोड़, दूसरा दिन -13.6 करोड़, तीसरा दिन-16.2 करोड़, चौथा दिन-17.45 करोड़, पांचवा दिन- 6 करोड़, छठा दिन- 5.25 करोड़ l
“आईबी 71”
बता दें कि विद्युत जामवाल की एक्शन और देशभक्ति से पूर्ण फिल्म ‘आईबी 71’ को बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में एजेंट देव जामवाल की स्टोरी दिखाई गयी है l जो देश को सुरक्षित रखने के लिए एक टॉप सीक्रेट मिशन पर है। 10 दिनों में उसे 30 एजेंट के साथ तीन देशों में टॉप सीक्रेट मिशन को अंजाम देना है। यह फिल्म संकल्प रेड्डी के निर्देशन में बनी है जो कि 12 मई को रिलीज हो चुकी है l 10 दिनों में मूवी ने 14.05 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया। वहीं, 11वें दिन मूवी ने 75 लाख कमाए। 12वें दिन फिल्म ने 50 लाख की कमाई की। इस हिसाब से आईबी 71 ने 12 दिनों में 15.38 करोड़ की कमाई की है।