द ब्लेसड वन पुणे के वार्षिक समारोह में निरवाना दिल्ली के बच्चे करने वाले है अद्भुत परफॉर्मेंस । द ब्लेस्ड वन विशेष बच्चों पर कार्य करने वाली एक जानी मानी संस्था है । इसके फाउंडर अमितेज प्रियदर्शी जी,पूनम कुमारी को फाउंडर डायरेक्टर,कृतिका पद्मनाभम का मानना है,की प्रत्येक बच्चे को जीवन में संपूर्ण होने और जीने का अधिकार है। और इसी सोच के साथ द ब्लेस्ड वन दिल्ली में और देश के अन्य भागों में अपनी संस्था का विस्तार कर रही है।
जल्द ही दिल्ली में एक शाखा खुलने जा रही है।उनकी पूना में 3 और बिहार में एक शाखा पहले से चल रही है। निरवाना संस्था जिसको 2021में श्रीमती नवीनता जी द्वारा बनाया गया था।उसमे विशेष बच्चों को और बड़ों को भी उनकी प्रतिभा के अनुसार मंच देकर ,प्रोत्साहित करने उनके टैलेंट को मंच देकर , आगे बढ़ाया जाता है। निरवाना के बच्चे देश के प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है।कई बड़े कलाकारों के साथ मंच साझा करते हुए पूना में द ब्लेस्ड वन के मंच पर भी सभी को एक प्रेरणा और मोटिवेशन देने जा रहे है।