मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो डिप्टी सीएम- जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने 13 दिसंबर बुधवार को शपथ ग्रहण की l यह शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही भव्य तरिके से हुआ l इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह जैसे समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हुए l इस बीच शपथ ग्रहण समारोह से थोड़ी देर पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को बदल दिया और कुछ ही घंटो बाद शिवराज ने अपने बॉयो में कुछ और भी जोड़ दिया l
एक बार फिर बदला शिवराज ने ट्विटर बॉयो
बता दें कि पिछले कई सालो से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जोकि अब पूर्व मुख्यमंत्री बन गए राज कर रहे थे l शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) की प्रोफाइल बदली l आपको बता दें कि शिवराज ने पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल से ‘मध्य प्रदेश का सीएम’ हटाकर ‘मध्य प्रदेश का पूर्व सीएम’ लिखा l इसके साथ ही कुछ ही घंटों बाद शिवराज ने अपने बॉयो में ‘भाई और मामा’ भी जोड़ दिया l
शिवराज ने दी नए मुख्यमंत्री को बधाई
बता दें कि वहीँ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नव निर्वाचित सीएम मोहन यादव को बधाई भी दी l इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि ‘मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मोहन यादव के नेतृत्व में सशक्त, समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण का संकल्प साकार होगा, बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!’
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव से ज्यादा लाइमलाइट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लूट ले गए l समारोह के बाद शिवराज जैसे ही अपनी कार के पास जा रहे थे, लोगों ने जमकर मामा-मामा के नारे लगाए l इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भावुक नजर आए, यहां तक कि उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को इस कदर घेर लिया कि उनका कार तक पहुंचना मुश्किल हो गया l कड़ी मशक्कत के बाद पूर्व सीएम शिवराज अपनी कार तक पहुंचे l