बॉलीवुड के सबसे बेहद पॉपुलर एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों अपनी एक गलती की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने हुए हैं l हाल ही में वह इन दिनों वाराणसी में डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं। उनका वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमे एक लड़का नाना के साथ सेल्फी लेने पहुंचा तो एक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया था। नाना के इस थप्पड़ वीडियो की खूब आलोचना हो रही है। अब इस पूरे मामले पर नाना पाटेकर ने सफाई देते हुए माफी मांगी है।

क्या हैं पूरा मामला?

बता दें कि एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान नाना का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक लड़का नाना के साथ सेल्फी लेने पहुंचा तो एक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं l जिसके बाद सभी लोग नाना पाटेकर को कमेंट कर बुरा भला सुना रहे हैं l जिसके बाद अब नाना पाटेकर ने खुद एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वास्तव में सेट पर हुआ क्या था।

नाना पाटेकर ने वीडियो जारी कर बताई घटना

बता दें कि थप्पड़ वाली घटना के बाद वायरल हुए वीडियो पर नाना पाटेकर ने अब खुद एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वास्तव में सेट पर हुआ क्या था। परन्तु इस सारी घटना का जिक्र करते हुए नाना पाटेकर ने माफी भी मांगी है। अपने इस जारी वीडियो में नाना ने कहा कि “नमस्कार, देखिए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मैंने किसी बच्चे को मारा है। हालांकि ये सीक्वेंस हमारे फिल्म का हिस्सा है, हमने एक रिहर्सल कर ली थी, जिसमें मैंने एक टोपी पहनी है और एक बंदा मुझे मेरे पीछे से कहता है कि ये बूढ़ा टोपी बेचनी है क्या? जब वह सामने की तरफ आता है तो मैं उसे पकड़ता हूं और मारता हूं, मैं उससे कहता हूं बदतमीजी मत करो, तमीज से पेश आओ, यह तरीका ठीक नहीं है और वह भाग जाता है। अब एक रिहर्सल हम कर चुके थे, दूसरी रिहर्सल हमको करनी थी, डायरेक्टर ने कहा और एक बार करते हैं, शुरू करो नाना… तो हम शुरू ही करने वाले थे कि इतने में ये जो बच्चा जो वीडियो में है वह पीछे से अंदर आ गया, अब हमें तो मालूम नहीं था कि यह कौन है। हमें तो लगा वह हमारी टीम का मेंबर है और मैंने सीन के हिसाब से उसे एक टपली मारते हुए कहा- बदतमीजी मत करो और निकलो यहां से।”

नाना पाटेकर ने बताया हमने कभी फोटो के लिए किसी को न नहीं बोला

बता दें कि नाना पाटेकर ने वीडियो में आगे कहा कि ‘थप्पड़ मारने के बाद, पता चला यह जो बंदा बीच में आ गया था, वह हमारा बंदा तो है ही नहीं, वह कोई और दिख रहा है, तो हम उनको बुलाने जा रहे थे, तब तक वह भाग गया। शायद ये वीडियो उसके किसी उसके दोस्त ने शूट किया होगा। हालांकि हमने कभी फोटो के लिए किसी को न नहीं बोला है, ऐसा हम कभी नहीं करते हैं। हजारों फोटो खींची भी हैं हमने। बनारस के घाट और मार्केट पर इतनी भीड़ रहती है। यह घटना गलती से हो गई। हमको नहीं पता कौन-कैसे बीच में आ गया। यदि किसी को भी इस बात का बुरा लगा है गलतफहमी हुई है तो हमें माफ कर दो। हम माफी मांगते हैं। हम ऐसे कभी किसी को मारते नहीं हैं’। आज तक ऐसा हमने किया नहीं है। यह जो भी है सभी के आशीर्वाद से है। लोग हमसे इतना प्यार करते हैं और हम इस तरह की हरकत कभी नहीं करेंगे।’

वीडियो जारी कर नाना पाटेकर ने मांगी माफी

अब इस घटना पर अब नाना पाटेकर की भी सफ़ाई आ गई है l पूरे मामले पर नाना ने अनिल शर्मा से काफी अलग बयान दिया है l वायरल वीडियो में एक्टर जिस लड़के को थप्पड़ मारते दिखे, उससे उन्होंने अब माफी मांगी है l नाना पाटेकर ने कहा कि ये फ़िल्म के सिक्वेंस का हिस्सा था l वो समझ नहीं पाए कि कोई और बीच में आ गया और गलती से उनसे ये हो गया l इसके बाद एक्टर नाना ने यह भी कहा, ‘वह सामने आ जाए तो मैं उसके सामने माफी मांग लूं। उस घटना के बाद तुरंत वह भाग गया। हमने उसे बहुत ढूंढा। मुझे लगा भी खामखा उसने एक थप्पड़ खाया। उसको बहुत ढूंढा। शायद वह डर के मारे भाग गया होगा, उसको लगा होगा की रिहर्सल के बीच में वह घुस गया तो शायद उसको मारेंगे, लेकिन मैं माफी मांगता हूं। हमें माफ कर दो मैं ऐसा कभी नहीं करता हूं। इस पूरे मामले में लोग मुझे इतना ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं घाट पर तो आप जानते हैं कितनी ज्यादा भीड़ होती है लेकिन वहां कोई दिक्कत नहीं आती। इतने दिन से शूटिंग हो रही है, अभी कुछ 10 या 15 दिन शूटिंग और करेंगे हम। कोई दिक्कत नहीं है।’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version