नई दिल्ली- नारी शक्ति एक स्वचालित संस्था है जो की लिटल इंडिया फाउंडेशन के नोन प्रॉफिट संस्थान से जुड़ी हुई है। वसंत विहार के कुंजूम बुक स्टोर में विशेष नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए

महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम रखा गया। जहां अंजलि कृपलानी, बेस्ट सेलिंग लेखक व स्क्रीन राइटर ने अपना नवीनतम नावेल “ Tinsel Metropolis Affair” के कुछ अंश दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किए।

वहीं रबीन्द्र नाथ टैगोर लिटरेचर अवॉर्ड्स की विजेता कृति आशीष ने अपनी जीवनी पर आधारित किताब “kriti Don’t Keep in mind the determine

से समा बंधे रखा। वहीं लाइफ कोच, नूतन कश्यप ने सेल्फ लव के प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए व औरों का नज़रिया बदलने की एक सकारात्मक कोशिश की।

ऑर्गनाइज़र हरसिमार, नारी शक्ति संस्था व शिप्रा सिंह, एडवाइजरी कमेटी ने नारी सशक्तिकरण पर चर्चा जारी रखी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version