तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और आदिपुरुष जैसे भव्य सिनेमाई उद्यम के लिए जाने वाले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ओम राउत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ओम राउत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की, जहाँ पर वे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को शिवाजी और जीजा माता की महिमा भेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। साथ ही अपनी इस ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा देश संस्कारों से बनता है।

राज माता जीजाऊ ने बाल्यकाल में बाल शिवाजी राजे को जो संस्कार दिये उसी के परिणाम स्वरूप वे हिंदवी स्वराज के ध्वजावाहक छत्रपति शिवाजी महाराज बनकर उभरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को छत्रपति शिवाजी महाराज और राज माता जीजाऊ की मूर्ति उन्हें भेंट स्वरूप देकर मुझे अतुल्य आनन्द प्राप्त हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version