हरियाणा में कुछ दिनों से हो रही हिंसा के बीच नूंह के SP IPS वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है l हरियाणा में इस भयानक हिंसा की शुरुआत नूंह से ही हुई थी l IPS वरुण सिंगला को अब नूंह से भिवानी भेज दिया गया है l बता दें कि वरुण सिंगला की जगह नरेंद्र बिजारनिया अब नूंह के नए SP बनाए गए हैं l जिस समय नूंह में हिंसा शुरू हुई थी उस दौरान नरेंद्र बिजारनिया भिवानी से नूंह भेजे गए थे l परन्तु अब सरकार ने एक ऑर्डर जारी कर उन्हें स्थाई तौर पर नूंह का एसपी नियुक्त कर दिया है l

आपको बता दें कि नूंह में हुई भयानक हिंसा के दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी l हिंसा के दौरान मरने वालों में होम गार्ड के जवान और मस्जिद के इमाम भी शामिल थे l नूंह में हुई भीषण हिंसा तब शुरू हुई जब विश्व हिन्दू परिषद द्वार निकाले जा रहे जूलूस को रोकने की कोशिश की गई थी l हरियाणा में बड़े पैमानें पर फैली इस हिंसा में सभी लोगो को जान-माल की हानि हुई है l कई स्थानों पर भारी संख्या में गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया l जब नूंह में भीषण हिंसा अपनी रफ्तार पर थी उस दौरान यहां के एसपी छुट्टी पर थे l यही वजह थी कि भिवानी के एसपी को आनन-फानन में नूंह भेजा गया था l

जब से हरियाणा में बीते कुछ दिनों से भयानक हिंसा शुरू हुई है, उसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं l नूंह में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है l बता दें कि नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तनाव के कारण वहां पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं l सोमवार को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची है l पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लेने की मांग करेगी l इस बीच हरियाणा सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) का हेडक्वार्टर नूंह जिले में शिफ्ट कर दिया है l इस बटालियन में एक हजार जवान हैं l

बता दें कि प्रशासन ने जिले में एहतियात बरते हुए नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद की गई हैं l हालांकि, गुरुवार को CET स्क्रीनिंग टेस्ट को देखते हुए दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक 3 घंटे के लिए बैन हटाया गया था l हरियाणा में कुछ दिनों से हो रही हिंसा को देखते हुए मुस्लिम संगठनों ने मुसलमानों से सतर्कता बरतने की अपील की है l संगठनों की तरफ से कहा गया है कि जुमे पर अंदेशा है कि कुछ अराजक तत्व शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं l गुरुग्राम के मुसलमानों से कहा गया है कि जुमे की नमाज़ के लिए दूर न जाएं l

बता दें कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है l जिला प्रशासन की टीम द्वारा इस मामले को लेकर लगातार मॉनीटरिंग करते हुए अफवाह फैलाने वालों को कड़ी कार्रवाई की जा रही है l इस मामले में 3 FIR दर्ज की गई है l हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद ने कहा, “पांच जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं l नूंह में 46 FIR, फरीदाबाद में 3 FIR और गुरुग्राम में 23 FIR दर्ज की गई हैं l इस मामले में अभी तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l 78 लोगों को हिरासत में लिया गया है l”

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version