दर्शकों की उत्सुकता देखते हुए लगता है कि उन्हें ‘पंचायत सीजन 1’ और ‘पंचायत सीजन 2’ बहुत पंसद आई है, इसी बीच फैंस का एक अहम सवाल ये भी है की ‘पंचायत सीजन 3’ की रिलीज डेट क्या है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हिंदी वेब सीरीज ‘पंचायत’ का क्रेज बढ़ाता जा रहा है।
पंचायत कास्ट -वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक के साथ कुछ नए अभिनेताओं की एंट्री दर्शकों को चौंका देगी। यह एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें एक इंजीनियरिंग का छात्र होता है, लेकिन उसे एक पंचायत कार्यालय के सचिव की नौकरी मिलती है। ‘पंचायत सीजन 1’ की कहानी आठ एपिसोड की है और काफी रोमांचक भी है।

पंचायत सीजन 3 कहानी

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वेब सीरीज है ‘पंचायत’ का सीजन 3 भी आने वाला है। दर्शक कहानी को लेकर हमेशा उत्सुक रहते हैं क्योंकि वे ‘पंचायत 3’ के रिलीज होने से पहले पूरी कहानी जानना चाहते हैं। बता दें की इस सीजन को प्राइम वीडियो पर लॉन्च करने की तैयारी है, इस सीजन में कुल 8 एपिसोड होंगे। पंचायत सीजन 3 के बारे में ज्यादातर जानकारी गुप्त रखी गई है। अब इंतजार है ते बस हिंदी वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ का जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी। फैंस ‘पंचायत सीजन 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखने ये हैं की ‘पंचायत सीजन 3’ लोगों को कितनी पंसद आती है। वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ 2023 के नवंबर या दिसंबर में रिलीज होगी।

पंचायत सीजन 3 पर दर्शको का रियेक्ट

अमेजन प्राइम वीडियो की ‘पंचायत’ वेब सीरीज जिसने भी देखी वो दिवाना हो गया। सचिव जी, प्रधान जी, भूषण, क्रांति देवी जैसे पात्रों ने दर्शकों को हंसाया, गुदगुदाया, सिस्टम की मजबूरियां गिनाईं और रुलाया भी।
8-8 एपिसोड के दो सीजन सुपर हिट रहे। इसके बाद भी फैन्स का इंतजार खत्म नहीं हुआ और लोगों को चंदन कुमार की लिखी और दीपक कुमार के निर्देशन से सजी पंचायत 3 को लेकर जिज्ञासा थी। फिल्म में बनराकस की पत्नी की भूमिका निभाने वाली एक्टर सुनीता राजवर ने हिंट दिया है। अपने इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने खास तरीके से फैन्स को अपडेट किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version