पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपियों ने जो हथियार इस्तेमाल किए थे, वे सीमा पार पाकिस्तान से मंगवाए गए थे। इन बंदूकों का इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में किया गया l बताया जा रहा है कि हथियार मिलने के बाद 7 शूटर अयोध्या पहुंचे थे l यहां वे स्थानीय नेता विकास सिंह के फॉर्म हाउस पर छिपे थे l पाकिस्तान के बाद यह हथियार उत्तर प्रदेश पहुंचे थे। मूसेवाला पर कई फायर किए गए थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में अब तक 30 से ज्यादा आरोपित पकड़े जा चुके हैं।

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मीडिया रिपोर्ट के सूत्रों से पता चला है कि मूसेवाला की हत्या में जो हथियार आरोपितों ने इस्तेमाल किए थे वे सीमा पार पाकिस्तान से मंगवाए गए थे। पाकिस्तान के बाद यह हथियार उत्तर प्रदेश पहुंचे थे। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपित लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अयोध्या में इकट्ठा हुए थे। वहां एक नेता के फार्म हाउस में हथियार चलाने का अभ्यास किया। हत्या की योजना अयोध्या में ही बनाई गई। यह हथियार पाकिस्तान से मंगाए गए थे।

बता दें कि अजरबैजान से गिरफ्तार कर लाए गए लारेंस के भांजे सचिन थापन से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है। सचिन अभी एनआइए की हिरासत में दिल्ली में है। पूछताछ में सामने आया कि कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने जैसे ही शूटरों को वारदात को अंजाम देने के आदेश दिए तो वह अयोध्या से निकल पडे़ थे। उस वक्त एजेंसियों के हाथ कुछ सबूत जैसे कि कुछ फोटो व वीडियो भी लगे हैं, जिसमे आरोपित हथियारों के साथ और धार्मिक स्थलों पर घूमते नजर आ रहे है l इस वीडियो में नजर आ रहे कई आरोपित अब तक सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग चुके हैं। मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर्स और सचिन थापन की फोटो भी सामने आई हैं। ऐसा बता बताया जा रहा है कि यह फोटो अयोध्या और लखनऊ की हैं। खुद सचिन थापन भी इन फोटो में शामिल है l इसके साथ ही लारेंस के शूटर सचिन भिवानी और कपिल पंडित भी हथियार दिखाते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन फोटो में लारेंस गैंग के सदस्य ठंड से बचने के लिए जैकेट्स और टोपियां पहने हुए हैं, जबकि मूसेवाला की जब हत्या हुई थी तब गर्मी का मौसम था। इसका मतलब है कि हत्याकांड की साजिश काफी पहले से रची जा रही थी। मूसेवाला की हत्या से पहले लारेंस गैंग के इन शूटर्स को उत्तर प्रदेश के एक बड़े नेता की हत्या की सुपारी दी गई थी, परन्तु किसी कारणवश वो योजना सफल नहीं हो पाई l इसके बाद गैंग ने पंजाब का रुख किया और मूसेवाला की हत्या कर दी। 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की उस समय हत्या की गई थी जब वह शाम को अपने दोस्तों के साथ थार गाड़ी में घर से निकले थे। इसके बाद आरोपितों ने उनको घेर लिया था।

हत्या की योजना

बात दें कि मूसेवाला पर कई फायर किए गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में अब तक 30 से ज्यादा आरोपित पकड़े जा चुके हैं। एनआइए जांच में यह बात पहले ही साफ हो चुकी है कि मूसेवाला की हत्या में जो हथियार आरोपितों ने इस्तेमाल किए थे वे सीमा पार पाकिस्तान से मंगवाए गए थे। पाकिस्तान से यह बाद हथियार को उत्तर प्रदेश पहुंचे थे। वहां पर आरोपितों ने ट्रायल व अन्य औपचारिकताएं की थी। इसके बाद दुबई में बैठे गैंगस्टर बिक्रम बराड़ के माध्यम से उन्होंने गोल्डी बराड़ से संपर्क साधा था। साथ ही इस वारदात को अंजाम दिया था। आपको बता दें कि मूसेलवाला हत्याकांड में दो आरोपितों को पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपित गोल्डी बराड़ अभी भी कनाडा में है। गोल्डी के प्रत्यर्पण को लेकर एनआइए व अन्य जांच एजेंसियां कोशिश कर रही हैं।

कौन है सिद्धू मूसेवाला ?

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के बेहतरीन गायक और मॉडल जो आज हमारे बीच नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 29 मई 2022 को उनकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की खबर मिलते ही हर कोई हैरान हो गया था। किसी को विश्वास नहीं हुई की उनकी गोली मारकर हत्या की गई है। इस खबर से उनका परिवार ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी दिखाई दिए थे। पंजाब में हर तरफ बस उनकी मौत की खबर ही सुनाई दे रही थी। जैसे ही इस मामले की पुष्टी पुलिस द्वारा की गई हर कोई टूट गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version