मूवी और मसाला से भरा हुआ ये वीक धमाकेदार रहा। Gadar 2 ने सारे सिनेमा घरों में जहाँ 22 सालो के बाद फिर से ग़दर मचाया तो वही OMG 2 कुछ खासा कमाल ना कर पाई। बेहराल आज सबसे पहले बात शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान की करें तो आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस फिल्म का गजब का क्रेज है। फिल्म के दो गाने रिलीज हुए हैं और दोनों ही जबरदस्त हिट है।

जवान को मिल रहा है गजब का रेस्पॉन्स

आपको बताते चले कि विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जो टेंड्र चल रहा है उसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलेगी और जवान, शाहरुख की पिछली फिल्म पठान की कामयाबी दोहरा सकती है। आपको बता दें कि इस मूवी में फैंस को शाहरुख खान धमाकेदार अंदाज़ में नज़र आ रहे है। जवान का ट्रेलर 12 जुलाई दमदार तरीके से लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर को फैंस का काफी जोशीला रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म जवान सितम्बर में बड़े पर्दे पर धमाका करेगी। इस साल की शुरुआत में जासूसी फिल्म पठान के साथ अपने ऐतिहासिक करियर कि सबसे बड़ी हीट देने के बाद अब किंग खान अपनी दमदार फिल्म जवान के साथ सिनेमा जगत में आग लगाने आ रहे है। बता दें कि रोमांस किंग की आगामी थ्रिलर मूवी जवान सितंबर में बड़े स्क्रीन पर आ सकती है।

पठान के बाद जवान का क्रेज़

किंग खान की अपकमिंग मूवी जवान का उनके फैंस को बेसबरी से इंतज़ार है। इस मूवी के लिए रोमांस किंग के फैंस बेताब है। सोशल मीडिया पर जवान के कुछ क्लिप्स भी वायरल हुए है जिस पर कुछ दिन विवाद भी चला था। आपको बता दें की शाहरुख़ खान की साल के शुरुआत में पठान मूवी आई थी जिस पर भी खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी पर उसके बाद भी पठान को जनता का बेशुमार प्यार मिला और पठान धमाकेदार रही। बता दें कि जवान 7 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। इससे पहले मेकर्स ने 12 जुलाई को इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया था। बता दें कि जवान में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी लीड रोल में नज़र आने वाले है। दीपिका पादुकोण ,सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि भी जवान फिल्म का हिस्सा होंगे। जवान फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज़ होगी। फिल्म को तमिल डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया हैं। वही इसका प्रोडक्शन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्लीस एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version