हाल ही में संसद की सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ी चूक सामने आई हैं l लोकसभा की कार्यवाही के दौरान यहां एक युवक सदन में घुस गया l इसके चलते संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है l बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान यहां दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कुर्सी पर कूद गए l जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया l कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था l लेकिन इसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया l इसी बीच लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों में एक महिला और एक पुरुष थे l फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया हैं और अभी उनसे पूछताछ जारी हैं l

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी

आपको बता दें कि आज ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी भी है l 21 साल पहले आतंकियों ने आज ही पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था l जानकारी के अनुसार, दो लोग जो कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है l दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे l मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे l

क्या था वाकया

बता दें कि 13 दिसंबर, 2001 को संसद में कार्यवाही चल रही थी l आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े 5 आतंकी एक सफेद एम्बेसडर में सवार होकर संसद परिसर में घुसे l इस एम्बेसडर पर गृह मंत्रालय और संसद के स्टीकर लगे हुए थे. इस कार इन पर किसी ने शक नहीं किया l इन आतंकियों के पास AK47 राइफल, ग्रेनेड, ग्रेनेड लांचर और पिस्तौल लेकर सुरक्षा घेरे में पहुंच गए l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version