पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं l उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट के खराब परफॉर्मेंस की आलोचना करने के दौरान फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम लिया जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया l दरअसल उन्होंने एक ईवेंट के दौरान पीसीबी पर सवाल उठाते हुए भारतीय एक्ट्रेस एश्वर्या राय का घटिया उदाहरण दिया l जब सोशल मीडिया पर उनका ये बयान वायरल हुआ तो लोग भड़क गए l उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी इस ईवेंट के दौरान वहीं मौजूद थे, जो रज्जाक की इस टिप्पणी पर तालियां बजा रहे थे l हालांकि बाद में रज्जाक ने एक वीडियो जारी करते हुए माफी मांग ली l

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय का उदाहरण देते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट की आलोचना की थी l उनके इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और कई पूर्व दिग्गजों ने रज्जाक को गलत बताया और उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी l इसके बाद अब खुद पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात को लेकर माफी मांगी है l जानकारी के लिए बता दें कि जिस वक्त अब्दुल रज्जाक ने फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर कमेंट किया था तो उस समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी वहां मौजूद थे l शाहिद ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया और कहा कि, “मैं जब घर आया तब मैंने वह क्लिप देखी है l उस समय मैंने उसकी पूरी बात अच्छी तरह से नहीं सुनी थी l यदि मैं वहां पर उसकी बात समझ पाता तो यकीनन उसी समय मैं उससे ऐसी बात न करने को कहता’ l

रज्जाक ने जारी किया वीडियो

बता दें कि अब्दुल रज्जाक ने विवाद बढ़ने के बाद अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, “वहां पर मैंने क्रिकेट को लेकर बात कर रहा था l लेकिन जुबान फिसलने के कारण मेरे मुंह से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया गया जिसके लिए मैं अब काफी शर्मिदा हूं l”

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तानी क्रिकेट की आलोचना करते हुए फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम लेकर उदाहरण पेश किया था l रज्जाक ने कहा था जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो मेरे कप्तान यूनुस खान थे l उनकी कप्तानी में उनकी नीयत बड़ी अच्छी थी, वो अपने खिलाड़ियों से अच्छा परफॉर्मेंस निकलवाते थे l वो अपने खिलाड़ियों सो अच्छा परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए प्रेरित करते थे l लेकिन आज के समय में हमारी नीयत है ही नहीं कि प्लेयर्स को अच्छे से पॉलिश कर सके l अगर आप चाहोगे कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से एक नेक और अच्छा बच्चा पैदा हो तो ये कभी नहीं हो सकता था l जब अब्दुल रज्जाक ने ऐसी बात की थी तो उस समय शाहिद अफरीदी भी ताली बजाते हुए नजर आए थे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version