REPORTED BY SHREYA DUBEY

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई नवेली रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल दिखाने में बेअसर नजर आ रही है। इसी कड़ी में अभिनेता एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।

CONTROVERSY में फसे खिलाडी कुमार

खिलाड़ी कुमार अपने अंदाज़ और अपने फिल्मो के लिए काफी पॉपुलर है। बता दें अक्षय कुमार को बीते वर्ष पान मसाला का विज्ञापन करने पर जमकर ट्रोल किया गया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पान मसाला एक जाना माना ब्रांड है जिसकी ब्रांडिंग यानि प्रचार बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे कि शारुख खान, अजय देवगन ने इसकी एड्स की है। बता दें बीते दिन वापस से अक्षय कुमार का पान मसाला विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग यह मानने लगे कि जबर्दस्त विवाद होने के बावजूद अक्षय वापस से विज्ञापन से जुड़ गए हैं। हालांकि, इंटरनेट जगत में फैली इन अफवाहों और ट्रोल्स पर अब खुद अक्षय ने चुप्पी तोड़ अपना पक्ष साफ किया है।

ट्रोलर्स के निशाने पर अक्षय कुमार

एक पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन इस वक्त सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में अक्षय कुमार के साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसके वायरल होने के बाद से ही अक्षय कुमार, हेटर्स के निशाने पर हैं। ट्रोल्स, पिछले वर्ष इससे दूरी बनाने का वादा करने के बाद ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए अक्षय की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, खिलाडी कुमार ने इस पर अब चप्पी तोड़ी है, और वापसी की फर्जी खबर को खारिज कर दिया है। इस समय सोशल मीडिया एक ऐसा पलटफोर्म है जहा कोई भी खिचड़ी बिना मिर्च मसाले के नहीं बनती। जी हां अब एक फिर सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का पान मसाला विज्ञापन मुद्दा तूल पकड़ा हुआ है। इसी बीच अक्षय कुमार, विवाद पर चुप्पी तोड़ वापस से हेडलाइंस का हिस्सा बन गए हैं। अपने एक पोस्ट के जरिए उन सरे ट्रोलर्स और हेटर्स को जोरदार जवाब देते हुए लिखा कि जवाब देते हुए लिखा है, ‘अगर दूसरी चीजों के अलावा फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ तथ्य हैं। ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे। तब ही मैंने इन विज्ञापनों को बंद करने की घोषणा की थी तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। वो कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं। बता दें खिलाडी कुमार कि इस स्पष्टीकरण के बाद कई लोग उनकी तारीफ कर रहे है तो कई बुराई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version