प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं चुनाव आयोग में जमा कराए गए शपथ पत्र के जरिए प्रधानमंत्री की आय की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में इनकम, प्रॉपर्टी और इंवेस्टमेंट की जानकारी सांझा की हैं l जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं l इस दौरान मोदी ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्‍यौरा दिया है।

पीएम मोदी के पास 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति क्या हैं इनकम का सोर्स?

बता दें कि प्रधानमंत्री के पास कुल तीन करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति है। उनके पास कुल तीन करोड़ दो लाख छह हजार 889 रुपये है। पिछले पांच साल में संपत्ति में करीब 51 लाख की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अगर बात करें उनकी पिछले पांच साल की संपत्ति कि तो साल 2019 में चल-अचल सम्‍पत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये थी। पीएम मोदी के पास नकद 52 हजार 920 रुपये हैं। वहीं, बैंक (सेविंग) में उनके खाता हैं। स्‍टेट बैंक गांधीनगर शाखा में 73,304 और वाराणसी शाखा में 7000 हजार रुपये जमा हैं। पीएम मोदी के पास एफडीआर में दो करोड़ 85 लाख,60 हजार 338 रुपये और एनएससी में 9 लाख 12 हजार 398 रुपये। अगर बात प्रधानमंत्री के इनकम के सोर्स कि तो उनके एफिडेविट के मुताबिक, पीएम के इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है l और प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 52 हज़ार 920 रुपये कैश फॉर्म में है l

वहीं अगर बात करें पीएम के बैंक अकाउंट में कितनी रकम हैं तो एफिडेविट के मुताबिक, गुजरात के गांधीनगर के स्टेट बैंक के अकाउंट में पीएम मोदी के पास 73 हजार 304 रुपये डिपॉजिट है l वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7000 रुपये जमा है l पीएम मोदी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अकाउंट में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट (FD) है l पीएम मोदी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अकाउंट में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट (FD) है. नेशनल सेविंग स्कीम(NSS)में पीएम मोदी के पास 9 लाख 12 हजार 398 रुपये हैं l

अगर बात करें प्रधानमंत्री के पास कितनी जूलरी हैं तो इस समय पीएम के पास सोने की सिर्फ 4 अंगूठियां ही हैं l जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपये है l अगर बात करें जमीन कि तो फिलहाल पीएम मोदी के पास कहीं भी कोई जमीन नहीं है l इतना ही नहीं उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं हैं और ना ही कोई घर हैं l

इतना ही नहीं अभी पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है l पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है l 2018-19 में उनकी आय 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930, 2021-22 में 15,41,870 तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23,56,080 रुपये का इनकम हुआ है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से SSC किया थ l 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी l 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version