भागलपुर जिले में सुल्तानगंज और अगुवानी घाट को जोड़नेवाला गंगा पर बना पुल रविवार को गिर गया था। बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी इस पुल का एक हिस्सा हवा के झोंके से भरभराकर गिर पड़ा था। भागलपुर जिले में गंगा पर बन रहे पुल गिरने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जहां एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया वहीं निर्माण कर रहे एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं एजेंसी को यह निर्देश दिया है कि वह 15 दिनों के अंदर गंगा में गिरे पुल के मलबे को हटाए। इसके साथ ही राज्य सरकार ने बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सक्सेना को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उसने जवाब माँगा कि पुल कैसे गिरा? दोबारा यह घटना कैसे हुई?

पुल गिरने की वजह :-

बता दें कि भागलपुर जिले में सुल्तानगंज और अगुवानी घाट को जोड़नेवाला यह पुल रविवार को गिर गया था। खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया l पुल निर्माण की देखरेख में लापरवाही बरतने के आरोप में खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर योगेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, पटना हाईकोर्ट में एक वकील की तरफ से एक जनहित याचिका भी दायर की गयी है l जिसमें किसी स्वतंत्र एजेंसी से मामले की जांच कराने और पुल निर्माण करने वाली कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गई है।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version