सेलिब्रिटीज को फिल्मो के साथ-साथ पॉपुलैरिटी दिलाने में जितना सिनेमा जगत का हाथ हैं उतना ही पैपराजी स्पॉट कल्चर का भी हैं l जैसे कि अगर देखा जाए तो पैपराजी के बिना फिल्मी सितारों की पॉपुलैरिटी अधूरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि पैपराजी की वजह से सेलिब्रिटीज को अपने कुछ वीडियोज या फोटोज के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है l ऐसा ही कुछ वाकया हाल ही में नोरा फतेही और पैपराजी के बीच देखने को मिला l
आपको बता दें कि हाल ही में आयोजित एक अवॉर्ड सेरिमनी में मृणाल ठाकुर ने उन पैपराजी को चुप करा दिया था जब उन्होंने उनसे बैक पोज़ देने के लिए कहा। वहीं दूसरी तरफ पलक तिवारी ने भी पैपराजी को फटकार लगाई थी, जब उनसे रिक्वेस्ट करने के बावजूद उन्होंने उन्हें पीछे से क्लिक करने की कोशिश की। नोरा फतेही और पैपराजी के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला l
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि नोरा फतेही पैपराजी कल्चर में काफी फिट दिखती हैं और अक्सर उनके लिए बेफिक्र होकर पोज़ भी देती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने भी अपनी किसी किसी वीडियो के लिए पैपराजी पर नाराजगी जाहिर की है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान नोरा ने इस बारे में बातें करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने (पैपराजी) पहले कभी ऐसा बैक नहीं देखा है। जो है सो है। वो सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा नहीं करते बल्कि अन्य फीमेल कलाकारों के साथ भी ऐसा करते हैं। शायद वे उनके बैक पर ज़ूम नहीं करते क्योंकि वो एक्साइटिंग नहीं लगता, लेकिन वे बेवजह अन्य बॉडी पार्ट्स को ज़ूम करते हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि ज़ूम करने के लिए कुछ भी नहीं है तो वे किस पर फोकस करने की कोशिश करते हैं?’