बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बोलने और अपने विचारों को बिना किसी डर के रखने के लिए हमेशा विवादों में बनी रहती हैं l अभी हाल ही में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं l उन्हें बीजेपी ने जब से उम्मीदवार बनाया हैं तब से वह लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं l अभी हाल ही में बीआरएस नेता केटी रामा राव ने कंगना रनौत पर चुटकी ली है l दरअसल कंगना ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को “भारत का पहला प्रधान मंत्री” कहा था l उनकी इस टिप्पणी पर केटी रामा राव ने कंगना को जमकर घेरा l

आपको बता दें कि पॉलिटीशियन बनीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में कहा, “मुझे एक बात बताओ, जब हमें आजादी मिली, तो भारत के पहले पीएम नेताजी सुभाष चंद्र बोस कहां गए थे?”

वहीं केटीआर ने एक्स पर चुटकी लेते हुए एक पोस्ट में लिखा कि ” नॉर्थ से एक बीजेपी उम्मीदवार का कहना है कि सुभाष चंद्र बोस हमारे पहले प्रधानमंत्री थे l वहीं दक्षिण के एक अन्य बीजेपी नेता कहते हैं कि महात्मा गांधी हमारे प्रधानमंत्री थे l इन सभी लोगों ने ग्रेजुएशन कहां से किया?”

फिर आई कंगना विपक्ष के निशाने पर

बता दें कि एक बार फिर विपक्ष ने कंगना को आड़े हाथ ले लिया हैं l जी हां, अपने बयान से एक बार फिर कंगना को ट्रोल होना पड़ा l कंगना रनौत के बयान को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि ‘उन्हें हल्के में मत लीजिए, वह बीजेपी नेताओं की लिस्ट में सबसे आगे निकल जाएंगी l’ कंगना को उस समय भी काफी ट्रोल किया गया था, जब उन्होंने दावा किया था कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को असली आजादी मिली l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version