आज गैंगस्टर अतीक अहमद को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जएगा l गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को आज दोषी सिद्ध करके कोर्ट उन्हें सज़ा सुना सकती है l अतीक 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में मुख्य आरोपी है l अब इस केस में कोर्ट सुनवाई पूरी कर चूका है l जज डीसी शुक्ला की कोर्ट ने अतीक को 28 मार्च को सुबह 11 बजे पेश करने का आदेश दिया था, जिसके बाद यूपी पुलिस उसे अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर सोमवार शाम प्रयागराज पहुंची l अतीक को नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया l अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ समेत अन्य आरोपियों की भी कोर्ट में पेशी होगीl इसमें अतीक और उसके भाई के अलावा 11 आरोपियों का जिक्र है
आपको बता दें कि ये केस 17 साल पुराना है l 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l इस केस में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 5 आरोपी के नाम है , जबकि चार अज्ञात को आरोपी बनाया था l इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था l 28 फरवरी 2006 में अतीक अहमद ने उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था l अतीक ने उमेश पाल के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी l उमेश ने आरोप लगाया कि जब उसने अतीक अहमद के दबाव में पीछे हटने और झुकने से इनकार कर दिया तो 28 फरवरी 2006 को बंदूक की दम पर उसका अपहरण कर लिया गया l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version