हाल ही में प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट मेघा मल्होत्रा ने हाल ही में नई दिल्ली के लोकल हाइट्स में SOHO अकादमी के लॉन्च और अपने सक्सेस बैश की मेजबानी की। लॉन्च के मौके पर मान्या पाठक, हर्ष खुल्लर, गायक फाजिलपुरिया और कुवर विर्क, अनुज लालवानी जैसे कई जाने-माने चेहरे मौजूद थे। शाम के बाद रेट्रो संगीत, मॉकटेल और कैनेप्स का आयोजन हुआ।