त्योहारों का सीजन चल रहा है। उसी संदर्भ में 13 अक्टूबर 2022 को करवाचौथ का व्रत पूरे भारत देश में मनाया जाएगा। इस त्यौहार का सबसे ज्यादा उत्साह और महत्व पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,राजस्थान जैसे शहरों में देखने को मिलता है। माना जाता है की इस दिन सुहागिन महिलाएँ अपने पति व प्रेमी के लिए व्रत रखती है,और पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को अपने पति का चेहरा छन्नी में देखकर व्रत तोडती है। कहा जाता है की यह त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण्पक्ष के चतुर्थी के दिन मनाया जाता है।

इसी संदर्भ में फरीदाबाद के सेक्टर 14 में श्रीजा वेंचर सोसाइटी की और से दो दिन का मेहँदी महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया और इस कार्यक्रम में पूरे फरीदाबाद से सारी महिलाओं ने आकर अपने हाथों पर मेहँदी लगवाई और वहां लगे स्टॉल से अपनी पसंदीदा ज्वेलरी,कपड़े आदि ख़रीदा। जब मीडिया ने श्रीजा वेंचर के डायरेक्टर निधि अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि श्रीजा वेलफेयर सोसाइटी समाज के लिए ऐसे कार्य करती रहती है। इस कार्यक्रम में गुजरात और यूपी से आर्टिस्ट बुलाए गए थे तथा इन्ही आर्टिस्टों से मेहँदी की तरह-तरह की डिज़ाइन भी सीखने के लिए फरीदाबाद के कई कॉलेजों से बच्चों को भी बुलाया गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version