कहते हैं कि हारा वहीं हैं जो लड़ा नहीं हैं, और जो लड़ा हैं वह कभी हार नहीं सकता क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती l इसी तरह टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच नहीं जीत सकी, लेकिन कुछ आंकड़े ऐसे हैं जो बताते हैं कि असली चैंपियन वही है l ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है l भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया l लेकिन फाइनल में रोहित का जादू नहीं चल सका l कोहली अर्धशतक तक सीमित रह गए और शमी को भी एक ही विकेट मिला l

ट्रेविस हेड का शतक, छठवीं बार विश्व चैम्पियन बना ऑस्ट्रेलिया

अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी। भारत ने 50 ओवर्स में 240 रन का स्कोर खड़ा किया। ओपनर ट्रेविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 192 रन की पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया की जीत पाली। हेड 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से ऑस्ट्रेलिया की ओर से खिताबी मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले बैटर बने।

टीम इंडिया ने जीते लगातार 10 मैच

जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया इस बार सेमीफाइनल से पहले पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही l उसने लगातार 9 मैच जीते और इसके बाद सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज की l उसने 9 मैच जीतकर 18 पॉइंट्स हासिल किए l अहम बात यह है कि भारत ने कई टीमों को बड़े अंतर से हराया l भारत की इस सफलत में कोहली, शमी, बुमराह और रोहित का अहम योगदान रहा l

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया

भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया l टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए l इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 70 रन ही बना सकी l इस मुकाबले में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया l शमी ने 7 विकेट झटके l

आपको बता दें कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं l जहां विराट कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाकर टॉप पर रहे वहीं दूसरी तरफ रोहित ने 11 मैचों में 597 रन बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया l अगर टॉप 10 की बात करें तो इसमें 4 भारतीय हैं l रोहित और कोहली के साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम भी जुड़ जाएगा l टीम इंडिया ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया l इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी टॉप पर रहे l शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लिए l उन्होंने सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए थे l जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर हैं l बुमराह ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे l

जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ने इस विश्व कप में सभी टीमों को हराया l टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक पहुंची दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह पछाड़ा था l उसने लीग स्टेज पर दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया था l वहीं श्रीलंका को 302 रनों से हराया था l नीदरलैंड्स को 160 रन और इंग्लैंड को 100 रनों से हराया था l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version