प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म हैं जो रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई हैं l वहीं एक के बाद एक स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक सामने आ रहा है और अब अमिताभ बच्चन का इस फिल्म में क्या लुक होगा ये भी सामने आ गया है l अमिताभ के लुक ने हर किसी का दिमाग घुमा दिया है। इसको खुद अमिताभ बच्चन ने शेयर किया है और इसको लेकर अपना अनुभव शेयर किया है l

आपको बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्म Kalki 2898 AD में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं l इस फिल्म की एक क्लिप में अपने अश्वथामा वाले किरदार में अमिताभ ने सबको हैरान कर दिया है। वहीं रइस इंट्रोड्यूसिंग टीजर में अमिताभ बच्चन के डायलॉग ने भी धूम मचा दी है। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस लुक से धूम मची हुई हैं l

टीजर में अमिताभ बच्चन का ऐसा लुक देख फैंस हुए पागल

बता दें कि रविवार को फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की जारी क्लिप में अमिताभ बच्चन अपने अश्वथामा वाले किरदार में दिख रहे हैं। पहले वो सिर से पैर तक पटियों से लिपटे दिख रहे हैं और शिवलिंग के पास बैठे नजर आ रहे हैं। एक बच्चा उनपर तीर चलाता है और फिर पेट में तीर लगने के बाद खून बहता दिख रहा है। फिर वो बच्चा पूछता है- क्या तुम मर नहीं सकते? क्या तुम भगवान हो? कौन हो तुम? इसी के बाद सामने आती है अमिताभ की झलकियां और वह कहते हैं, ‘द्वापर युग से मैं इस अवतार की प्रतीक्षा कर रहा हूं। द्रोणाचार्य का पुत्र, अश्वथामा।’

होने वाली थी 9 मई को रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 9 मई को रिलीज होने वाली थी परन्तु अब ऐसी चर्चा हैं कि फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोंड कर दिया गया हैं l बताया जा रहा हैं कि ट्रेलर के साथ ही मेकर्स फिल्म की नई रिलीज डेट की तारीख भी अनाउंस करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version