वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ हाल ही में रिलीज़ होने वाली हैं l यह वेब सीरीज रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी हैं l इसके डायरेक्टर रोहित और सेलेब्स अपनी आने वाली नई वेब सीरीज का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। बता दें इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय ने अपनी भूमिका निभाई हैं l अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी की निरंतरता पर बात करते हुए अपनी भविष्य की परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी शेयर की। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने अपने इंटरव्यू में?

फिल्म गोलमाल 5 को लेकर रोहित ने किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकविला से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने बताया कि ‘गोलमाल 5’ जरूर बनेगी। साथ ही उन्होंने यह प्रतिक्रिया भी दी कि मुझे इसे थोड़ा जल्दी बनाना होगा। मुझे लगता है कि आपको अगले 2 साल में गोलमाल 5 मिल जाएगी’। फिल्म गोलमाल को लेकर रोहित ने बात करते हुए कहा कि ‘हाल ही में सिनेमा में आए बदलाव को देखते हुए गोलमाल फ्रेंचाइजी की आने वाली फिल्म बाकी फिल्मों से ज्यादा भव्य होगी’।

एक्शन फ्री और कॉमेडी से भरपूर होगी गोलमाल

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ को लेकर कहा कि ‘मुझे लगता है आज के समय में सिनेमा को ऑल द बेस्ट और गोलमाल जैसी फिल्मों की तुलना में ग्रैंड और बड़ा होना चाहिए। बड़े पैमाने पर मेरा मतलब किसी कार्रवाई से नहीं है। मैं कॉमेडी फिल्म गोलमाल में एक्शन नहीं जोड़ सकता, लेकिन इसकी शैली का स्तर बढ़ा सकता हूं। गोलमाल के बहुत फैंस हैं और मैं फैंस के लिए यह ब्रांड बना रहा हूं। अगली गोलमाल फिल्म बड़ी और बेहतर होनी चाहिए। भले ही यह कॉमेडी फ्रेंचाइजी है’।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version