दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ रिलीज़ के बाद से ही तारीफें बटोर रही हैं l चारों ओर फिल्म को लेकर चर्चा बनी हुई हैं l फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को ऑडियंस का पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिल रहा हैं l

फिल्म में परिणीति और दिलजीत ने की लाइव सिंगिंग

अगर बात करें फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की तो फिल्म में परिणीति और दिलजीत ने लाइव सिंगिंग की है l उनके गानें पहले से रिकॉर्ड नहीं किए गए l इस बात का खुलासा खुद कपिल के शो में डायरेक्टर इम्तियाज अली ने किया l वहीं परिणीति ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में अमरजोत सिंह जैसा गाने की कोशिश करने के लिए उन्होंने एआर रहमान से करीब 6 महीने ट्रेनिंग ली थी l फिल्म में दिलजीत और परिणीति की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया l दोनों ने फिल्म में रियल लाइफ सिंगर कपल की भूमिका निभाई है l

परिणीति को बढ़ाना पड़ा 15 किलो वजन

बता दें कि फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए एक्ट्रेस परिणीति को अपना 15 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था l एक्ट्रेस ने कहा कि- मुझे बिल्कुल अमरजोत जी जैसा दिखना था उन्होंने प्रेग्नेंसी में भी शोज किए थे l इसलिए बिल्कुल वैसा दिखने के लिए मैंने अपना 15 किलो वजन बढ़ाया था l परिणीति ने बताया कि वजन बढ़ाने के लिए इन सबने मुझे खूब खाना खिलाया था l

सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बनी चमकीला

जी हां, इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला को आईएमडीबी (IMDb) में अच्छी रेटिंग मिली है। मूवी को IMDb में 8.5 रेटिंग दी गई है। परिणीति और दिलजीत ने इस कामयाबी पर खुशी भी जाहिर की थी। फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version