साल 2023 में एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म रिलीज़ हो रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपना रुतबा बरकरार नहीं रख सकी l इस साल में ऐसी कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है l परन्तु पठान के बाद कोई फिल्में अपना रुतबा फैंस के बीच नहीं बना पाई l इसी बीच आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और दिग्गज सितारे धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक नया मुकाम हासिल किया है, जिसके चलते फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है l बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है l जबकि फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन शहरों में करते हुए लीड स्टार्स धर्मेंद्र, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और शबाना आजमी को देखा गया था l

आपको बता दें कि पहले हफ्ते में पठान के बाद सबसे ज्यादा दुनियाभर में कमाई करने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बन गई है l आइए जानते है कि अब तक फिल्म ने कितनी कमाई की है l

बता दें कि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने नौंवे दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 90.58 करोड़ हो गया है l वही अगर दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 146.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है l जबकि फिल्म का बजट 160 करोड़ का है l अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 11.1 करोड़, दूसरे दिन 16.05 करोड़, तीसरे दिन 18.75 करोड़, चौथे दिन 7.02 करोड़, पांचवे दिन 7.3 करोड़, छठे दिन 6.21 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद पहले हफ्ते की कुल कमाई 73.33 करोड़ हो गई है l वहीं आठवे दिन फिल्म की कमाई की बात करें तो 6.75 करोड़ की फिल्म ने कमाई की है l जबकि दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने के आसार है l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version