इस साल की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्मों ने धमाल मचाया है l इस साल बॉलीवुड और साउथ की फिल्मो ने फैंस को बैक तो बैक फिल्मे दी हैं l जोकि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने के साथ साथ कमाई में भी आगे रही हैं l हाल ही में अब इस साल की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग करने वालों में साउथ सुपरस्टार तलपति विजय की फिल्म लियो का नाम भी जुड़ गया हैं l बॉक्स ऑफिस पर तमिल फिल्म लियो ने हैरान कर देने वाली ओपनिंग की है l बता दें फिल्म लियो ने ओपनिंग देख जेलर के रजनीकांत और पठान के शाहरुख खान भी चौंक सकते हैं l

जानकारी के लिए बता दें कि पहले ही दिन फिल्म लियो ने जबरदस्त ओपनिंग की है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तलपति विजय की इस फिल्म ने इंडिया में अपने पहले दिन 68 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है l फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है l परन्तु अभी यह अनुमानित आंकड़े हैं l रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म लियो ने सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में की है l अब फिल्म लियो इस हिसाब से तमिल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है l जानकारी के लिए बता दें बीते दिनों लियो का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं l

कैसी हैं फिल्म लियो?

आपको बता दें कि फिल्म लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है l इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है l यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज किया गया है l बता दें इस फिल्म में तलपति विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version