बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Oh My God-2’ को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही टीजर और फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था l इस गाने को सुनने के बाद OMG 2 को लेकर फैंस के मन में बेताबी काफी बढ़ गई है।

फिल्म OMG 2 का पहला गाना हुआ रिलीज :-

आपको बता दें कि 27 जुलाई को फिल्म के निर्माताओं ने सावन के महीने शिव की महिमा को दर्शाते हुए फिल्म की दूसरा गाना ‘हर-हर महादेव’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में अक्षय कुमार हाथ में डमरु लिए शिव की तरह भस्म लगाए शिव तांडव करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार का यह शिव रूप लोगो को बेहद पसंद आ रहा है l बता दें 26 जुलाई को ‘Oh My God-2’ के दूसरे गाने का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया था। इसके साथ ही इस बात की जानकारी दी गई थी कि फिल्म का गाना 27 तारीख को गाना रिलीज होगा। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। यामी इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है। उनकी यह फिल्म साल 2012 में ओह माय गॉड का सीक्वल है।

फिल्म OMG 2 को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट :-

बता दें कि अक्षय कुमार कि यह फिल्म OMG 2 अपने विवादों को लेकर भी काफी चर्चा में है। लोगो ने फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति भी जताई थी, जिसके बाद सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने भी इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए इसे 20 कट्स देने का सुझाव दिया है और इसके साथ ही फिल्म को ‘A’ यानी एडल्ट सर्टिफिकेट देने की बात भी कही है। हालांकि, CBFC का सुझाया गया ‘A’ सर्टिफिकेट फिल्म के मेकर्स को मंजूर नहीं हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version