अमेज़न प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज “फोर मोर शॉट्स प्लीज” का तीसरा सीजन 12 अक्टूबर को रिलीज़ कर दिया गया है। इस सीजन में चारों दोस्त ढेर सारी मस्ती और शरारतों के बीच नए समस्याओं से जूझते नज़र आएगें। इसके अलावा भी इस सीजन में पुरुष में नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे।

ट्रेलर में अंजना मेनन (कीर्ति कुल्हारी), दामिनी रॉय (शायोनी गुप्ता), सिद्धि पटेल (मानवी गगरू) और उमंग सिंह (बानी जे) के ज़िन्दगी के आगे की लाइफ की झलक साझा की है।

जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है, वैसे ही नए चेहरे कहानी में जुड़ते चले जाते है। ट्रेलर के शुरुआत में चारों दोस्तों की मस्ती और पार्टी के दृश्यों से शुरुवात होती है।
प्रतीक बब्बर की जोड़ी शायोनी गुप्ता संग दिखायी गयी है। चारों दोस्त नये साल में अपनी जिंदगी में रोमांस की नई आहट महसूस कर रहे हैं। बानी जे के किरदार को शिल्पा शुक्ला के साथ दिखाया गया है। नील भूपलम, सुशांत सिंह, जिम सरभ और रोहन मेहरा तीसरे सीजन से जुड़े हैं। लीसा रे, राजीव सिद्धार्थ, अमृता पुरी, सिमोन सिंह और समीर कोचर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

इस वेब सीरीज का निर्माण प्रतिश नंदी कम्युनिकेशन्स ने की है। इस वेब सीरीज का निर्देशन जोयता पटपटिया ने किया है और संवाद इशिता मोइत्रा के है जबकि देविका भगत ने शो का लेखन किया है।

यह वेब सीरीज 21 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version