प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाला बीटेक छात्र लारेब हाशमी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है l पुलिस द्वारा एनकाउंटर में उसके पैर पर गोली लग गयी थी l फिलहाल, लारेब के मोबाइल और लैपटॉप को पुलिस ने जब्त कर लिया है l पुलिस पूछताछ भी जारी हैं l पुलिस हिरासत में लारेब हाशमी बहुत बेबाकी से अपने जवाब दे रहा था l जानिए क्या थी घटना के पीछे की असली वजह बताई है?

क्या हैं पूरा मामला?

बता दें कि आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलती बस में लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया था l हमले के बाद युवक बस से उतरकर भाग गया l घायल बस कंडक्टर को तुरंत प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है l पुलिस ने जब आरोपी लारेब को गिरफ्तार किया तो घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए उसे अपने साथ ले गई l इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी l जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई l फिलहाल आरोपी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है l

मुझे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है-लारेब हाशमी

बता दें कि पुलिस हिरासत में लारेब हाशमी बहुत बेबाकी से अपने जवाब दे रहा था l उसने कहा कि मुझे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है l मैंने अपना बदला पूरा कर लिया है l अब सुकून से सो सकूंगा l जब पुलिस ने पूछा कि वारदात को अंजाम देते वक्त तुम्हें डर नहीं लगा? तो इस पर लारेब ने कहा- बहुत डर कर रह लिया l इसलिए ये काफिर कुछ भी बोल देते हैं l

कौन है लारेब हाशमी

प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाला लारेब हाशमी एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं l सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली हैं कि पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी के ऑनलाइन वीडियो देख-देखकर ये कट्टर हुआ है और इस वारदात को अंजाम दिया है l इसके पीछे फंडिंग से जुड़ा कोई मामला है तो उसकी भी एजेंसियां जांच कर रही हैं l उसके आतंकी कनेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है l आपको बतां दे कि लारेब हाशमी प्रयागराज में पिछले दिनों एक बस कंडक्टर पर चॉपड़ से हमला कर दिया था l जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया. उसका इलाज अभी चल रहा है l घटना के बाद आरोपी का एक वीडियो सामने आया था l जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया था l

क्या थी वीडियो बनाने के पीछे की वजह?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब लारेब से जब पूछा गया कि उसने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला करने के बाद वीडियो क्यों तो इस पर लारेब ने कहा- उसने मेरे दोस्तों के सामने मेरी बेइज्जती की थी l उसने कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत दाढ़ी वाले देखे हैं l ये बात मुझे बहुत बुरी लगी l इसलिए मैंने उसे सबक सिखाने के लिए उस पर हमला कर दिया l मैंने घटना का वीडियो इसलिए बनाया ताकि इसके बारे में लोगों को पता चल सके l

आपको बता दें कि लारेब ने इससे पहले भी कहा था कि वो बाहुबली माफिया अतीक अहमद का बहुत बड़ा फैन है l और वह उसकी तरह दुनिया में नाम कमाना चाहता हैं l साथ ही वह दबंग और बड़ा आदमी बनना चाहता है l यही कारण हैं कि उसने अतीक की तरह अपने सिर पर सफेद साफा बांधना शुरू कर दिया था l उसकी हत्या के बाद उसे बहुत दुख हुआ था l

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version