भारत के सब से शानदार डायरेक्टर्स में शुमार एसएस राजामौली अपने बेहतर और अनोखे मूवीज के लिए काफी जाने जाते है। एसएस राजामौली ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। बाहुबली और आरआरआर जैसे अवॉर्ड वीनिंग फिल्मो की जबरदस्त सफलता के बाद राजामौली ने बुधावर को नई फिल्म के टाइटल और बाकी डिटेल्स को शेयर किया। इसके साथ ही एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया।

नई फिल्म का एलान

फिल्म जगत के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी अगली फिल्म का एलान कर दिया। बता दें बाहुबली और आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर ने अपने नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की है। फिल्म के टाइटल के साथ – साथ उन्होंने कहानी से भी पर्दा उठा दिया है। हालांकि इस बार SS Rajamouli एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा की कहानी को बया करती है। फिल्म का टाइटल ‘मेड इन इंडिया’ रखा गया है जो एक बायोपिक है। आपको जानकारी के लिए बता दें फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, ‘मेड इन इंडिया’ फिल्म का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करेंगे।

क्या है कहानी

एसएस राजामौली ने 19 सितंबर को ‘मेड इन इंडिया’ का एक वीडियो अपने ऑफिशियल X हैंडल पर शेयर किया है। एसएस राजामौली ने ये भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार कहानी सुनी, तो वो इमोशनली प्रभावित हो गए। उन्होंने इस कहानी कि सराहना की और बताया कि एक बायोपिक बनाना अपने आप में मुश्किल काम है लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी ज्यादा चैलेंजिंग है। उन्होंने बताया कि; मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। मैं बेहद गर्व के साथ ‘मेड इन इंडिया’ प्रेजेंट कर रहा हूँ। बता दें कि एसएस राजामौली साल 2023 की शुरुआत से ही चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया। यहां तक की फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड में एक टाइटल भी अपने नाम किया। एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 में आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया। अब सस राजामौली अपने नए प्रोजेक्ट के साथ क्या कमाल करते है ये देखना दिलचस्प होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version